नवगछिया के रंगरा थाना मुरली के मनीष कुमार ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर चोरी का अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. हत्या मामले में अनुसंधानकर्ता अभियुक्त के साथ मिलकर गाली गलौज व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. 13 अगस्त को दोपहर में ज्योति हत्याकांड के अनुसंधानकर्ता संतोष कुमार हत्याकांड के नामजद अभियुक्त बुद्धुचक थाना रानीदियारा के रामजीत कुमार के साथ मुरली गांव अपने मामा अनिरुद्ध सिंह के घर पहुंचा. संतोष कुमार ने मेरे मोबाइल पर कॉल करके बोला कि मनीष कुमार बड़ा शातिर निकला है. हत्याकांड के अभियुक्त अनिरुद्ध सिंह के घर को खोल कर सामान निकालने लगा.
इस दौरान दर्जनों ग्रामीण वहां खड़े थे. तभी एसआई संतोष कुमार ने ग्रामीणों से गाली गलौज करना शुरू कर दिया और कहा कि इसके घर में चोरी हो गयी है. तुम लोग नहीं जानते हो और बगल में लड़की का मर्डर हो गया. ग्रामीणोें से दुर्व्यवहार की बात गांव में फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों को एकजुट होते देख संतोष कुमार और अभियुक्त रामजीत कुमार दोनों अनिरुद्ध के घर का सामान एक बैग तीन थैला गाड़ी पर लोड कर वहां से निकल गये. ज्योति हत्याकांड के सभी नामजद अभियुक्त अभी भी रंगरा पुलिस के संरक्षण में है. रंगरा पुलिस हत्यारोपी का बचाव करने में लगी है. अकारण मुझे झूठे केस में फंसाने के लिए अनिरुद्ध सिंह के घर में चोरी होने की झूठी अफवाह फैलायी है.