


विभिन्न बिंदुओं पर दिए दिशा-निर्देश
नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के द्वारा शुक्रवार को अंचल कार्यालय बिहपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, बिहपुर अंचल निरीक्षक पवन कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। निरिक्षण के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा एवं दिशा निर्देश दिये। जिसमें कार्यालय में संधारित सभी पंजीयों का अवलोकन कर अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया। लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन, पर्यवेक्षन हेतु लंबित कांडो में शीघ्र पर्यवेक्षन निर्गत करने के साथ साथ अनुसंधानकर्तावार निरंतर कांडों का समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया।
