


नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा के नेतृत्त्व में मंगलवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा, बाबू टोला कमलाकुंड व गोसाईंगांव में ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया गया। बताते चलें कि जेल में बंद सजायाफ्ता लतरा निवासी कुख्यात छोटू यादव के रिश्तेदार चेतन यादव को पिछले महीने गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी अभियान चलाया गया था। इस छापेमारी अभियान में नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश सहित पांच थानों के पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।

