एसडीपीओ नवगछिया, इंस्पेक्टर एवं सभी थानाध्यक्ष बैठक में हुए शामिल
नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, परि पुलिस उपाधीक्षक, अंचल नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित हुए। उक्त बैठक में कई बिन्दुओं पर समीक्षा की गई एवं दिशा निर्देश दिये गये।
कांड/वारंट/इश्तिहार/निलाम पत्र वाद/कुर्की का निष्पादन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। बीएनएसएस की धारा- 126/129 एवं सीसीए- 3, सीसीए-12 के तहत की गई कार्रवाई। गुंडा/फिरारी/ई-डोसियर की अद्यतन स्थिति।बेल का सत्यापन/रद्दीकरण का अद्यतन स्थिति। वीसीएनबी की अद्यतन स्थिति एवं वीसीएनबी के अनुसार छापेमारी की कार्रवाई। मादक पादर्थ एवं अवैध शराब/हथियार की बरामदगी हेतु छापामारी। गश्ती दल को क्षेत्र में सक्रिय रूप से भ्रमणशील रहने।
गश्ती के क्रम में नियमित रूप से बैंक,एटीएम, वाहन, पेट्रोल पंप आदि वित्तिय संस्थान आदि की जांच। स्कूलों एवं कॉलेजों के आस-पास छात्राओं की सुरक्षा हेतु गश्ती दल को भ्रमणशील रहने। यातायात व्यवस्था को सुद्ध बनाने। जाम से निजात हेतु थाना स्तर पर नियमित रूप से फूट पेट्रोलिंग करने। दियारा क्षेत्र में फसल कटाई के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था सुद्ध करने। डायल-112 का रिस्पाउंस टाईम कम करने। लोक शिकायत निवारण कोषांग/आरटीआई/ लंबित पत्रों का निष्पादन के संबंध में समीक्षा। गिरफ्तारी हेतु लंबित कांडो की समीक्षा। साइबर कांडों का निष्पादन के संबंध में समीक्षा। विशेष/अविशेष कांडो का नियमित रूप से एसडीपीओ या इंस्पेक्टर समीक्षा करने।