


नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बुधवार को रंगरा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान नवगछिया अंचल निरीक्षक कुमार ब्रजेश और थाना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया, जिसमें थाना सिरिस्ता, मालखाना, हाजत रूम, सीसीटीएनएस कक्ष और सम्पूर्ण थाना परिसर शामिल थे।

एसपी ने थाना में रखी गई विभिन्न पंजियों और संचिकाओं की भी जांच की, जैसे गुंडा पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, आगन्तुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, और तख्तियां, और उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लंबित मामलों की समीक्षा की गई और संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए।

अवैध शराब निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, और थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप जैसी वित्तीय संस्थाओं पर निगरानी रखने की बात कही गई। एसपी ने थाना में नियमित रूप से क्रिमिनल परेड कराने और भूमि विवाद बैठकों के आयोजन की भी हिदायत दी।
एसपी ने पुलिस कर्मियों को ईमानदारी, अनुशासन और तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया और थाना परिसर की स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
