तीन नवंबर को दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न लेकर पुलिस प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान के दौरान बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के सभी बूथों पर पैरा मेलेट्री फोर्स की तैनाती होगी. तीन नवंबर को भयमुक्त वातावरण में मतदान हो इसको लेकर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने पैरा मेलेट्री के अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो इसको लेकर समीक्षा की गई. एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान दोनो विधान सभा मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. सभी बूथों पर पैरा मेलेट्री के फोर्स की प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
दियारा इलाके में पुलिस की गतिविधि तेज कर दी गई है. एसपी ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस जिले के सीमा क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस हर गतिविधियों पर निगरानी कर रही है. पैरा मेलेट्री की सभी कंपनी नवगछिया पहुच चुकी है. चुनाव पूर्व कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.