


नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के स्पर संख्या एक पर मृत अवस्था मे एक डॉल्फिन को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया है. मौके पर पहुंचे वन क्षेत्र पदाधिकारी पीएन सिंह ने मृत डॉल्फिन का शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि मृत डॉल्फिन की उम्र काफी काम है. निश्चित रूप से डॉल्फिन को किसी शिकारी ने मार डाला है. मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
