नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत चुनाव हेतु स्पर संख्या नौ पर बनाये जाने वाले चलंत मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। बताते चलें कि बाबू टोला पंचायत के मतदाता गंगा के कटाव से विस्थापित होने के कारण फकरतकिया व डुमरिया गाछी टोला व अन्य जगहों पर बडी संख्या में बस गये हैं। पंचायत चुनाव में स्पर संख्या नौ पर विंदटोली गांव के समीप चलंत मतदान केन्द्र में मतदान की व्यवस्था किया जाता है।कुछ दिन पूर्व स्पर संख्या नौ के .
बायें डाउनस्ट्रीम की ओर कटाव होने के कारण नये सिरे से चलंत मतदान केन्द्र बनाने का निर्देश उन्होंने बीडीओ गोपालपुर सह निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी को दिया। वही गोपालपुर डिमाहा पंचायत के बोचाही दियारा में स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान कर्मियों के जाने के लिये नाव की व्यवस्था व एसडीआरएफ के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश बीडीओ को दिया। बताते चलें कि बोचाही दियारा में चारो ओर बाढ का पानी होने के कारण रास्ता अवरुद्ध होने के कारण नाव ही आवागमन का एक मात्र रास्ता बचा है।