नवगछिया के इस्माईलपुर-बिंद टोली के स्पर संख्या आठ पर कटाव जारी रहने से बिंद टोली के ग्रामीणों में दहशत है.गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने से करोड़ों रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य ताश के पत्ते की तरह बिखरने लगा है. हालांकि बांस का बंडल व बालू भरी बोरियां डाल कर जल संसाधन विभाग ने कटाव को नियंत्रित कर रीस्टोर करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सफलता नहीं मिल पायी है. हालांकि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लगातार कटाव निरोधी कार्य वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार करवाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कटाव निरोधी कार्य काफी धीमी गति से करवाया जा रहा है. पिछले एक दशक से गंगा नदी के कटाव से बाबू टोला, कमलाकुंड पंचायत का अधिकांश भाग नदी में समा चुका है. पुन: स्पर आठ पर कटाव होने से उक्त पंचायत के शेष बचे बिंद टोली के ग्रामीणों में दहशत है.