नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के ओलियाबाद निवासी सरपंच पुत्र राहुल मिश्रा पर अज्ञात अपराधियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के मामले में घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने कहा कि पुलिस की इस उदासीनता से अपराधियों का मोबाइल बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर इस घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर संज्ञान नहीं लिया जाता है तो पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. मालूम हो कि आठ अगस्त को भागलपुर से लौटने के क्रम में दयालपुर के पास एनएच 31 पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा जान लेवा हमला किया गया था.
इस दौरान बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण राहुल मिश्रा के पेड़ में काफी गहड़ी चोट आई थी. घटना के संदर्भ में राहुल मिश्रा द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध झंडापुर ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया था.
इस संदर्भ में.
झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने कहा कि आवेदन में त्रुटि होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी. दिए आवेदन में कई जगह कट किया गया था. सूचक से पुनः आवेदन लिया जा रहा है इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.