


लंबित कांडों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
भागलपुर एसएसपी हृदय कांत ने सुल्तानगंज थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घंटों तक विभिन्न लंबित कांडों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि निरीक्षण के दौरान अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आगामी रामनवमी पर्व को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने वालों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाने के जर्जर भवन का भी मुआयना किया और उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल को थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया। इस मौके पर एसआई संजय कुमार, संजय सिंह, सागर कुमार, मो. शहरयार खान सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
