भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट
भागलपुर में एसएसपी बाबूराम के पदभार ग्रहण करते ही चोरों ने एक मोटरसायकिल पर हाथ साफ कर उन्हें बड़ी चुनौती दे दी है| वहीं इसमें आश्चर्यजनक यह है कि चोरों ने व्यवहार न्यायालय गेट के सामने से बाइक चोरी कर हर किसी को चौंका दिया है| बताया जा रहा कि ओद्योगिक थाना क्षेत्र के ज्योति बिहार कॉलोनी निवासी गोदो सहनी के पुत्र विनोद सहनी व्यवहार न्यायालय गेट के सामने अपनी मोटरसायकिल लगाकर अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह से मिलने गए हुए थे इसी दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई है| इस संदर्भ में पीड़ित विनोद सहनी ने कहा कि करीब एक सप्ताह पहले उनका साला रंजीत सहनी शराब के नशे में धुत होकर मारपीट करने के मामले में जेल गया था| वहीं उनके जमानत के सिलसिले में सोमवार को तकरीबन बारह बजे वह भागलपुर कोर्ट आया हुआ था| इसी कड़ी में बाइक कोर्ट के सामने लगाकर वह अपने वकील से मिलने गया| वहीं कुछ समय बाद जब वह वापस आया तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी| उन्होंने कहा कि बाइक की डिक्की में वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड समेत और भी कई जरूरी कागजात था| जबकि घटना के बाद उनके अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह ने कोर्ट के बाहर सुरक्षा – व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाया है| उन्होंने कहा कि कोर्ट कर्मी और अधिवक्ता अपनी बाइक अंदर लगा देते हैं लेकिन यहां आपने वाले आम फरियादी और उनके परिजनों को गेट के बाहर ही अपनी बाइक लगानी होती है| ऐसे में उसकी सुरक्षा करना जिला प्रशासन का दायित्व है| उन्होंने कहा कि कोर्ट गेट के बाहर पुलिस नदारद है और गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरा भी बाहर वाला टूटा हुआ है ऐसे में यहां रखा समान और आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है|