कर्मचारी ने कहा बैठे-बैठे पैर की हो गई बिमारी
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय मैं पिछले तीन सालों से स्थाई कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई है वही प्रभारी कुलपति हनुमान प्रसाद पांडे पिछले पांच माह से विश्वविद्यालय नहीं आए हैं। जिसको लेकर विश्वविद्यालय के हालात काफी खराब हो चुके हैं। यहां कार्य नहीं होने के कारण छात्र परेशान हैं। वही कुलपति चेंबर में ताला लटका होने के कारण कुलपति कार्यालय के कर्मचारियों की भी हालात खराब हो गए हैं। कर्मचारी का खुद कहना है कि बैठे-बैठे पैर की बीमारी हो गई है। कुलपति रहने पर भागदौड़ होता था जिससे शरीर भी ठीक थी। लेकिन कुलपति नहीं रहने के कारण कर्मचारियों को भी दिनभर बैठकर ही गुजारना पड़ता है। वही समय पर ना तो अधिकारी पहुंच रहे है और ना ही कर्मचारी। जायजा लिया हमारे संवाददाता आशीष रंजन ने…