नारायणपुर – प्रखंड के आशाटोल, मनोहरपुर, रायपुर एवं पहाड़पुर में रविवार को जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम ग्रामीणों के बीच कोविड 19 कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप योजना के तहत युवा बेरोजगारों के लिए वरदान बताया साथ ही उन्होंने कहा कि युवा एवं युवती को आत्म निर्भर बनाने को लेकर बिहार सरकार संकल्पित है.
से ज्यादा युवा स्टार्टअप योजना से जुड़कर अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो इसके लिए लोगों को क्षेत्र में जागरूक किया जा रहा है आगामी चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम साबित होगी.इस योजना के तहत सरकार द्वार युवाओं को दस लाख का ऋण बिना ब्याज स्वरूप प्रदान किए जा रहा हैं. संक्रमण काल में जरूरतमंदों की सेवा के लिए जदयू कार्यकर्ता अन्य योजनाएं के साथ जरूरत मंदो के बीच पहुंच सहयोग कर रहे हैं.