


नवगछिया। अधिवक्ता संघ भवन नवगछिया मे बुधवार को स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह उपाध्यक्ष बनने पर प्रेमनाथ ओझा का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार साह ने किया। उसमें अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्रा, महसचिव जयनारायण यादव, वरीय अशिवक्ता शिव कुमार सिंह, नूतन उपस्थित थे। कार्यक्रम में अधिवक्ता अजीत कुमार के द्वारा बुके देकर उनको सम्मानित किया गया। युवा अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह द्वारा उनको अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री ओझा ने आश्वासन दिया कि नवगछिया के अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए यहां जहां तक होगा सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रभाष चंद्र झा मतवाला, मुक्ति कुमार मधु, कुंदन चौधरी, नंदलाल यादव, कृष्ण कुमार आजाद, ललन कुमार मंडल सहित सभी समस्त अधिवक्ता उपस्थित थे।

