- बिना मास्क के ही काम कर रहे थे स्टेट बैंक के कर्मी, ग्राहक ने किया सवाल तो कर्मियों ने कहा मास्क से होती है एलर्जी
- भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
नवगछिया – भारतीय स्टेट बैंक की नवगछिया शाखा में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं होने और कई तरह की अनियमितता होने की बात सामने आई है. इस बाबत भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला महामंत्री मनोज कुमार पांडे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है.
मनोज कुमार पांडेय का कहना है कि स्टेट बैंक शाखा नवगछिया में कर्मी बिना मास्क लगाए और नाक पर साधारण रुमाल बांधकर कार्य करते हैं. सवाल करने पर बोलते हैं कि मास्क से एलर्जी होता है. मनोज ने पत्र में लिखा है कि कैश काउंटर के पीछे एक व्यक्ति सदे लिबास खड़ा रहता है जिससे लोगों की निजता भंग होने का खतरा बना रहता है.
यह कर्मी 4 साल से लगातार बैंक में पदस्थापित है. जब लोग अपनी प्राइवेसी का हवाला देकर उसे वहां से हट जाने के लिए कहते हैं तो वह करनी कहता है कि वह स्थानीय है और बैंक कर्मी भी है. मैनेजर साहब ने उसे यहां रहने के लिए कहा है. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि गुरुवार को बैंक में अत्यधिक भीड़ थी लेकिन कई कर्मी खाली बैठे हुए थे.
एक तरफ लोग भीड़ में घंटों खड़े थे तो दूसरी तरफ कई खास लोगों को पिछले दरवाजे से रकम का भुगतान किया जा रहा था. बैंक में किसी भी प्रकार का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. मनोज कुमार पांडेय ने प्रधानमंत्री से मामले में आवश्यक कार्रवाई करवाने और बैंकिंग को सुलभ और सुरक्षित बनाने की मांग की है.
कहते हैं पदाधिकारी
मामले में एसबीआई के शाखा प्रबंधक दिवाकर सिन्हा ने बताया कि संसाधन के हिसाब से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. कर्मी भी मास्क पहनते हैं. दूसरी तरफ लोगों की निजता का भी ध्यान रखा जाता है. पूरे मामले पर वे कार्रवाई करेंगे.