


14 अप्रैल को घोरघाट (मुंगेर) में होगा भव्य अनावरण
भागलपुर: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की साढ़े बारह फीट ऊंची प्रतिमा भागलपुर पहुंची। यह प्रतिमा “स्टेचू ऑफ इक्वलिटी” के रूप में मुंगेर जिले के घोरघाट गांव में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर स्थापित की जाएगी। प्रतिमा के पहुंचते ही भागलपुर शहर “बाबा साहब अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।
इस भव्य प्रतिमा का निर्माण विख्यात मूर्तिकार राम सुतार की टीम ने किया है, जिन्होंने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्वविख्यात “स्टेचू ऑफ यूनिटी” को भी तराशा था। बाबा साहब की प्रतिमा को तैयार करने में 5 महीने 14 दिन का समय लगा है। यह कांस्य प्रतिमा 28 फीट ऊंचे पेडेस्टल पर स्थापित की जाएगी।

प्रतिमानिर्माण टीम से जुड़े सचिव डॉ. सोमनाथ आर्य ने बताया कि बुधवार की रात यह प्रतिमा सड़क मार्ग से नई दिल्ली से रवाना हुई थी, जो शुक्रवार को भागलपुर पहुंची। यहां पहुंचते ही समर्थकों का उत्साह चरम पर दिखा। बाबा साहब के अनुयायियों की भारी भीड़ ने जगह-जगह स्वागत किया।

घोरघाट में 14 अप्रैल को प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन जुटने की उम्मीद है।