


नवगछिया – स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर राज्य व्यापी प्रदर्शन के तहत नवगछिया में भी आयुष चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया है. जानकारी देते हुए आयुष चिकित्सक डॉ देवव्रत कुमार ने कहा कि राज्य व्यापी प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत 26 सितंबर को कार्य स्थल पर आयुष चिकित्सक जाएंगे लेकिन काम नहीं करेंगे. आठ अक्टूबर को भागलपुर में कैंडल मार्च का आयोजन होगा और 14 अक्तूबर को तकनीकी सेवा आयोग पटना के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.
