नवगछिया : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में विद्यालय के सभागार में स्थापना दिवस पर शिक्षक- अभिभावक की एक बैठक आयोजित की गयी. बताया गया कि 661 नवोदय विद्यालय पूरे देश में सफलतापूर्वक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों को साकार कर रहे हैं. बच्चों के स्वागत गान के बाद पीटीसी अध्यक्ष,प्रभारी प्राचार्य,शिक्षक व अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.प्रभारी प्राचार्य भवेशचंद्र झा ने जिले के सभी क्षेत्रों से आए हुए अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों की बेहतरी के लिए अभिभावक- शिक्षक बैठक को महत्वपूर्ण बताया.
उन्होंने कहा सभी शिक्षकों से मिलकर विद्यालय की कमी या अच्छाई पर अपना सुझाव अवश्य दें. जिसकी समीक्षा की जायेगी. करीब 96 अभिभावकों ने उक्त बैठक में हिस्सा लिए.पीटीसी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद व सदस्यगण और अभिभावक रविन्द्र यादव संगीता कुमारी ,परमानंद शर्मा,नीलम कुमारी,रेणु देवी,राज किशोर शाह , निशी रंजन ठाकुर,सुभाष वर्मा,प्रमोद यादव,रूपम देवी,सनोज कुमार आदि अभिभावकों ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए, विद्यालय के बेहतरी के लिए सिलसिलेवार ढंग से सुझाव दिए.
प्रभारी प्राचार्य व अन्य शिक्षकों ने अभिभावकों के द्वारा दिये गए सुझाव पर समिति के नियमानुसार अमल में लाने की बात कही .नए सत्र के लिए 15 सदस्यीय पीटीसी का गठन किया गया.विद्यालय के शिक्षक बीके गुप्ता विद्यालय की आवासीय व सदनीय व्यवस्था पर संक्षिप्त रूप से अपनी बात कही. मौके पर सरिता वर्मा, अभिमन्यू कुमार, डी के सिंह, हजारी प्रसाद यादव, संजीव झा, सोनिया रानी,ज्योति चौधरी, पशुपतिनाथ पांडेय, रागिनी सिंह,झेलम सील,उमेश कुमार,काजल एवं छात्र छात्राओं आदि के सराहनीय सहयोग से ही पूरा कार्यक्रम सफल हो सका.