बिहपुर:रविवार को शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन के द्वारा प्रखंड के सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर में स्त्री रोग सह सर्वाइकल कैंसर नि:शुल्क जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ जेएलएनएमसीएच मायागंज की असिस्टेंट प्रो.डा. माधवी सिंह ने लगभग चार सौ मरीजों की जांच किया।वहीं बड़ी संख्या में बिहपुर, गौरीपुर , नरकटिया एवं खैरपुर आदि समेंत अन्य गांवों से पहुंची महिलाओं को उनके रोग से संबधित उचित परामर्श भी दिया गया।
डा.माधवी ने कहा कि अभी महिलाओं में सबसे अधिक लिकोरिया, महावारी, ओटी/पेट के निचले हिस्से में दर्द दर्द की समस्या सामने आ रही है।इसका सबसे बड़ा कारण संक्रमण व साफ-सफाई व स्वच्छता का पालन नही करना है । इस प्रकार की समस्या सामने आते ही उसी समय डाक्टर से संपर्क न करना है।इससे बचाव के लिए महिलाओं को अपने शरीर की साफ-सफाई व स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है।इस शिविर के संचालन में रामनारायण शर्मा, पंकज राय ,कन्हैया झा, सुधांशु सनगही, उदय मंडल, सुरेंद्र ठाकुर व संगम मंडल आदि सक्रिय रहे ।