


नवगछिया : कटिहार रेलखंड के बीच नवगछिया स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर रेलवे ट्रैक पर काम करने के कारण रेलवे पश्चिमी फाटक पर पटरी के समीप गड्ढा हो जाने से कई गाड़ियों का जाम लग गया। इससे पहले नवगछिया एवं कटिहार और बरौनी की ओर दो ट्रेन को गुजरने के बाद पश्चिमी केविन पर काफी लंबी वाहनों की कतार लग गया। जिसके बाद यहां पर ट्रेनों से निकलने एवं आने में वहां बीच में फंस गए। जिससे टाटानगर से कटिहार जाने वाली टाटानगर ट्रेन आउटर सिंगल पर लगभग 15 से 20 मिनट रुक रहा। जाम एवं ट्रेन रुकने के बाद खुद आउटर सिंगल पर नवगछिया स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी पहुंचकर जाम को धीरे-धीरे हटाया गया। इसके उपरांत टाटा लिंक एक्सप्रेस को वहां से निकला गया। बरौनी की ओर मालगाड़ी को भी निकल गया। स्टेशन अधिकारियों ने बताया कि अचानक वाहनों का जाम लग जाने के कारण 15 मिनट ट्रेन डिले हुआ। लेकिन फिर से सुचारू रूप से चलाया गया।

