सुबह से देर रात तक विक्रमशिला सेतु और पथ पर भयानक जाम लगा रहा. जाम का कारण बरारी और हाईलेवल गंगा घाट पर बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की आवाजाही है. गुरुवार को सुबह से ही सेतु, सेतु पथ और सेतु पथ का ब्रांच रोड जाम की जद में था. वाहन टस से मस नहीं हो रहे थे. बड़ी संख्या में वाहन चालक और यात्री सात – सात घंटे जाम में फंसे रहे. जाम को देखते हुए दोपहर बाद से ही नवगछिया से भागलपुर की ओर वाहन चालक नहीं जा रहे थे. दूर दराज के कई वाहन यात्रियों को जाह्नवी चौक पर ही छोड़ कर लौट गए. जिसके बाद पैदल ही पुल पार कर भागलपुर पहुंचे तो दूसरी तरफ भागलपुर से बड़ी संख्या में लोग पैदल तो जाह्नवी चौक पहुंच जा रहे थे लेकिन यहां से भी यात्रियों को विभिन्न जगहों पर जाने के लिये किसी प्रकार का साधन नहीं था. जाम को हटाने में स्थानीय पुलिस पूरी तरह से विफल रही. जिसके बाद नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर आस पास के थानों से पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में जाम हटाने के लिये भेजा गया. पुलिस द्वारा घंटों प्रयास के बाद देर शाम सेतु को वन वे किया गया. लेकिन देर रात तक रह रह कर जाम लगता रहा. सुबह नौ बजे नवगछिया से रोगी लेकर भागलपुर गए एम्बुलेंस को वहां से पुनः नवगछिया लौटने में साढ़े सात घंटे का वक्त लगा. जबकि देर शाम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का एक अन्य एम्बुलेंस भागलपुर से लौटने के क्रम में जाम में फंस गया था. नवगछिया के प्रसिद्ध संत आगमानंद जी ने फेसबुक पर लाइव आ कर जाम के मद्देनजर प्रशासन को पूर्व की तैयारी करने की नसीहत दी है. इधर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने पहुंच जाने से जाम की स्थिति बन गयी. एसपी ने कहा कि प्रशासन ने जाम को लेकर मुकम्मल तैयारी की है. बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को जाम पर नियंत्रण पाने के लिये लगाया गया है.