सनातन धर्म के पवित्र पर्व वट सावित्री का व्रत ज्येष्ठ अमावस्या को मनाया जाता है ,वट सावित्री पर्व के मौके पर आज शुक्रवार को भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने अपने घरों पर एवं वटवृक्ष के नीचे सामूहिक तौर पर सोलह सिंगार कर वट सावित्री की पूजा अर्चना की और पती की लंबी उम्र की सलामती के लिए वटवृक्ष में धागा बांध कर सात फेरे लिए और पति का आशीर्वाद लीं।
सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की सलामती के लिए किया वट सावित्री पूजा ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्ट बिहार भागलपुर May 19, 2023Tags: Suhaginon ne