नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि से सुभाष चंद्र बोस की जयंती का शुभारंभ किया गया। नवोदय के शिक्षक मजहर इकबाल, बी सी झा, छात्र निपुण, सुदर्शन, सुंदर,अरस्तु आदि ने अपनी बात सुभाष चंद्र बोस पर रखी। उन्होंने कहा सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ऐसे कई नारे दिए जिन्होंने आजादी की लड़ाई में नई जान फूंकी जैसे ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ और जय हिन्द। ऐसे नारे थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई को तेज किया और उसे धार दी। पराक्रम दिवस के शुभ अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के.
अलावा स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलहा, सेंट केरेंस एंग्लो इंडियन स्कूल, सनशाइन पब्लिक स्कूल एवं अंजलि इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने शिरकत किया। प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर के अंशिका नंदन द्वितीय स्थान पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर की सुष्मिता गोरायन एवं तृतीय स्थान पर चार बच्चे भावना प्रियदर्शी, पल्लवी कुमारी, साक्षी एवं वैभव प्रसाद रहे। प्राचार्य रोशन लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा नेताजी की जीवनी, उनके क्रांतिकारी विचार और उनका कठोर त्याग व बलिदान भारतीय युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा है।