नवगछिया : तेतरी गांव में मारपीट के बाद इलाज के क्रम में सुभाष मंडल की हुई मौत के मामले में नवगछिया पुलिस ने तेतरी निवासी पवन यादव, सागर यादव एवं अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
नवगछिया थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना के शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि नो अप्रैल की देर थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद जख्मी हुए अधेड़ सुभाष मंडल की मौत भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में दस अप्रैल को हो गई थी.
घटना के संदर्भ में मारपीट में ही घायल हुए गौतम कुमार के फर्द बयान के आधार पर तेतरी निवासी विनय यादव, पवन यादव, मंगल यादव, गोविंद कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, सागर कुमार, नवल कुमार, चुन्नू यादव मनीष कुमार को नामजद करते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. घायल गौतम यादव ने अपने बयान में बताया था कि उसके घर के पास सुभाष मंडल का बांस रखा हुआ था. विनय यादव, पवन यादव और मंगल यादव एक ट्रैक्टर (बीआर 10 जी 7477) लेकर आया और सुभाष मंडल का बांस ट्रैक्टर पर लोड करके जाने लगा था.
जिसका सुभाष मंडल को इसकी जानकारी मिली तो वह अपने परिजनों के साथ मौके पर आए और जबरन बांस ले जाने का विरोध किया था जिसके बाद आरोपी आक्रोशित हो गए और ट्रैक्टर को आगे पीछे करके सुभाष मंडल समेत उसकी पत्नी भी रामदेवी और चंद्रकांत मंडल पर चढ़ा दिया. जिससे तीनों घायल हो गए. गौतम ने पुलिस को बताया है कि इस घटना के तुरंत बाद सभी आरोपी हरवे हथियार और लाठी-डंडे और धारदार हथियार से लैस होकर मौके पर आए और उसके बाकी परिजनों के साथ मारपीट करने लगे थे.
इस घटना में उसके परिजन पंकज कुमार, शोभा देवी, वीरम देवी, सुभाष मंडल, रूपा कुमारी, अभिनंदन कुमार, रवि कुमार, चंद्रदेव मंडल के साथ वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया था. जहां अभिनंदन कुमार रवि कुमार और चंद्र देव मंडल को छोड़कर सबों की स्थिति को गंभीर बताते हुए इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया था. इलाज के क्रम में सुभाष मंडल की मौत हो गई थी.