भागलपुर: भागलपुर जिला ई रिक्शा चालक संघ के बैनर तले भागलपुर के एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि भागलपुर में सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर जो कोडिंग कराया जा रहा है, वह अवैध है।
भागलपुर जिला ई रिक्शा चालक संघ के सचिव रामकुमार झा ने बताया कि बैटरी चालित ई रिक्शा के लिए किसी तरह के परमिट की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में कोडिंग की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोडिंग व्यवस्था को बंद नहीं किया गया तो सभी ई रिक्शा चालक सांकेतिक हड़ताल पर बैठ जाएंगे, जिससे शहर में आवागमन ठप हो जाएगा।
ई रिक्शा चालक संघ के सचिव से जब पूछा गया कि क्या कोडिंग के लिए पैसे भी लिए जा रहे हैं, तो उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जो व्यक्ति अध्यक्ष के नाम पर पैसे ले रहा है, वह अवैध है और उसे ई रिक्शा चालक संघ का अध्यक्ष नहीं माना जाता।