नवगछिया के रंगरा थाना के कोसी नदी के पुल पास युवक की गला दबा कर हत्या कर शव को फेंका गया है. मृतक रंगरा थाना के सहोड़ा के रंजीत सिंह का पुत्र नीतीश कुमार है. सोमवार को नीतीश कुमार कोचिंग करके घर आया था. घर में कापी किताब रख कर निकला. सोमवार की शाम गांव के ही एक व्यक्ति के साथ देखा गया था. नीतीश लौट कर वापस घर नहीं लौटा. परिजन पड़ोस में खोजबीन की, किंतु नहीं मिला. रिश्तेदार से भी फोन कर पूछा किंतु नीतीश का कहीं भी पता नहीं चला. मां विमली देवी ने रंगरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी. सुबह स्थानीय लोगों ने कोसी नदी के पुल के पास शव देखा. घटना की सूचना पर रंगरा थाना व कटिहार जिला कुरसेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच की. नीतीश के परिजनों ने इसकी सूचना दी. भाई अमित कुमार मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की. एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच कर जांच की. बताया कि रस्सी से गला दबा कर हत्या कर शव को घसीटते हुए कोसी नदी के पुल के पास ले जाकर फेंक दिया. रंगरा ओपी की पुलिस शव का पंचनामा बनाया, जिसमें मौत का कारण रस्सी से गला दबा कर बताया है. एसपी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों से बात की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पुत्र की मौत की खबर सुनकार मां विमली देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. बहन निशा कुमारी, रूपा कुमारी के विलाप से पूरा गांव दहल रहा था. पिता डिम्मापुर में टेंपो चलाते हैं. पुत्र की मौत की खबर सुन कर वह डिम्मापुर से घर के लिए निकल गये हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुमशुदगी की प्राथमिकी पूर्व में ही दर्ज हो गयी. अब हत्या की धारा को उसमें जोड़ दिया जायेगा. रस्सी से गला दबा कर हत्या की गयी है. हत्या का कारण स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूचना मिलतें ही नीतीश के घर मचा कोहराम ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 26, 2024Tags: Suchna milte hi