


बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव स्थित सूफी संत हजरत दांता मांगह शाह रहमतुल्लाह अलेह के मजार शरीफ पर 15 से 21 फरवरी तक होने वाले सालाना उर्स पाक को लेकर मजार परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उर्स इंतजामिया कमेटी के संयुक्त सदर बिहपुर खानकाह के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी ने की, जबकि संचालन सदर मोहम्मद इरफान आलम ने किया।
बैठक में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार, बिहपुर अंचल अधिकारी लवकुश कुमार, बीडीओ सतनारायण पंडित, इंस्पेक्टर, रेलवे आरपीएफ इंस्पेक्टर, जिला परिषद सदस्य मोईन राईन, मुखिया मोहम्मद सलाउद्दीन, पैक्स अध्यक्ष रबूल हसन, मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, मोहम्मद गुलजार, दरोगा धर्मवीर कुमार, एसआई रिया कुमारी, राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, युवा राजद जिला अध्यक्ष अमन आनंद, पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

बैठक में जिला परिषद सदस्य मोईन राईन ने मेले में चलंत शौचालय, पानी, स्वास्थ्य और प्रशासनिक व्यवस्था के साथ बीएमपी जवानों की तैनाती की मांग की। एसडीओ ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए इस बार वॉच टावर कमेटी के सहयोग से लगाया जाएगा। एसपी प्रेरणा कुमार ने वालंटियर बहाली की बात कही और निर्देश दिया कि वालंटियर के पास पहचान पत्र होना चाहिए।
कमेटी ने बताया कि गाड़ी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें आती हैं, जिस पर एसपी और एसडीओ ने कहा कि ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना दें ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए भी स्थान चिन्हित करने पर सहमति बनी। बैठक में सभी पदाधिकारियों को कमेटी द्वारा बुके और माला देकर सम्मानित किया गया।

