बिहपुर- प्रखंड में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने अखंड सुहाग की कामना को लेकर हरितालिका तीज व्रत किया । सुहागन महिलाएं सोनाली कुमारी , सिमरन कुमारी ,अमिता शर्मा , रीना देवी, रीवा सुनन, संगिता, कविता ने शिव -पार्वती की कथा श्रवण किया कर पूजा अर्चना की ।
महिलाओं के द्वारा अपने सुहाग के दीर्घायु जीवन की कामना के साथ निराहार और निर्जला रहकर चौबीस घंटे का व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा – अर्चना कर कथा का श्रवण किया गया । इस कथा के अनुसार माता पार्वती ने शिव को पति रूप में प्राप्ति को लेकर यह व्रत किया था । इस दौरान महिलाएँ पूरी रात जागरण कर भजन कीर्तन किया करती हैं ।
कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा वर की चाह में यह व्रत रखती हैं वही भाई भतीजे के द्वारा चौड़ा का नमाया जाता है जिसके बाद बहने भाई को कलेवा देती और मजदूरी कर जीवण सच्चे जीवण यापन का संदेश भी देती हैं । नव विवाहिताओं के लिये यह बेहद उत्साह का पर्व माना जाता है । कल सूर्योदय से पहले चौड़ा गौड़ा को गंगा में दीप जला कर विशर्जन करेंगी ।