नवगछिया : थाना क्षेत्र के मनियामोर उजानी में एक बेरोजगारी से आजिज युवक ने खुद ही फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है. युवक की पहचान मधेपुरा जिले के फुलौत निवासी मो शाहनवाज उर्फ सन्नी के रूप में की गयी है. युवक अपने पूरे परिवार के साथ मनियमोर के मसूद खान के यहां किराये पर रहता था।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को जब्त तो कर लिया लेकिन परिवार वालों ने किसी भी तरह की पुलिसिया कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने परिवारवालों की बातों को मां कर शव को सुपुर्द कर दिया. जानकारी मिली है कि युवक पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान रहा करता था. देर रात वह सड़कों पर घूमता रहता था और अपने ही परिजनों और दोस्तों से भी दूर दूर रहता था।
गुरूवार की सुबह उसने पहले दरवाजे को अंदर से बंद किया और फंखे से फंदा लगा कर झूल गया. परिजनों का कहना है कि युवक नौकरी की तलाश में था। कई दिनों से परेशान था. कोरोना के कारण कहीं नौकरी नही मिल पा रहा था. जिसके कारण युवक ने फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर लिया. परिजनों द्वारा आत्महत्या का कारण संदेहास्पद लग रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि युवक अभी 18 वर्ष का ही था।
अभी तक परिवार की पूरी जिम्मेदारी में आया नहीं था. ऐसे में नौकरी नहीं मिलने से आत्महत्या कर लेने की बात हजम नहीं हो रही है. हो सकता है आत्महत्या का कुछ और कारण हो. हालांकि पुलिस को परिजनों की बातों पर पूरी तरह से विश्वास है. इसलिये शव बिना पोस्टमार्टम के ही सौंप दिया गया. परिजनों द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष दारोगा दयानंद ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशानिर्देश पर लिखित आवेदन लेकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है।