0
(0)
  • प्रभात खबर और डिवाइन विजन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किया गया वितरण
  • अखबार विक्रेताओं ने प्रभात खबर के मुहिम को सराहा

नवगछिया : प्रभात खबर और डिवाइन विजन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नवगछिया के गौरव पुस्तक भंडार के पास नवगछिया और आस पास के क्षेत्रों के करीब 25 अखबार विक्रेताओं के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया गया. सूखा राहत सामग्री में छ: किलो चावल, पांच किलो आटा, दाल दो केजी, नमक एक पैकेट, डिटरजेंट पाउडर एक पैकेट, रिफाइन तेज आधा लीटर, सरसों तेल आधार लीटर, हल्दी सौ ग्राम, बिस्कुट चार पैकेट, साबुन दो पीस था. राहत सामग्री मिलने के बाद अखबार विक्रेताओं ने डिवाइन विजन और प्रभात खबर के संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रभात खबर की पहल पर उनलोगों को दूसरी बार राशन सामग्री दी गयी है. इसके लिए प्रभात खबर और डिवन विजन संस्था दोनों धन्यवाद के पात्र हैं. इस अवसर पर डिवाइन विजन संस्था के सचिव अरिवंद कुमार, गौरम कुमार, फाइटर जेम्स, प्रभात खबर के विक्रय प्रतिनिधि संतोष कुमार, अखबार विक्रेता संघ के अध्यक्ष छोटेलाल ठाकुर आदि अन्य की मौजूदगी थी.

अखबार विक्रेताओं का कार्य काबिल ए तारीफ : अरविंद

डिवाइन विजन संस्था के सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि अखबार विक्रेता मौसम की परवाह किये बिना रोज घर घर अखबार पहुंचाने का कार्य करते हैं. कोरोना काल में अखबार विक्रेताओं ने सटीक सूचनाओं को घर घर तक पहुंचाने में बेहतरीन कार्य किया है. अखबार विक्रेताओं की हौसलाफजाई के लिए उनकी संस्था ने प्रभात खबर के साथ मिल कर एक छोटा सा प्रयास किया.

जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची सेवा : गौतम

डिवाइन विजन के गौतम कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची सेवा है. कोरोना काल में उनकी संस्था नें नवगछिया में कई जगहों पर राहत कार्य चलाया और लोगों की मदद की. इसी क्रम में अखबार विक्रेताओं का भी सानिध्य उनलोगों को प्रप्त हुआ. वास्तव में वे लोग इस तरह का सानिध्य पा कर अभिभूत हैं.

सामाजिक सरोकार से है प्रभात खबर का वास्ता : जेम्स

अंतराष्ट्रीय ताइक्वांडों खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि प्रभात खबर नवगछिया में शुरूआती समय से ही अपने सामजिक सरोकारों से भी वास्ता राखता है. हमेशा सामाजिक सरोकारों के मामले पर पहल कर प्रभात खबर ने मील का पत्थर खड़ा है. इस कार्य के लिए डिवाइन विजन संस्था भी धन्यवाद के पात्र हैं.

वास्तिव कर्मयोगी हैं अखबार विक्रेता : संतोष

प्रभात खबर के विक्रय प्रतिनिधि संतोष कुमार ने कहा कि समाज के वास्तविक कर्मयोगी अखबार विक्रेता ही हैं. कोराना काल में इनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है. तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद भी हमारे अखबार विक्रेता घर घर अखबार पहुंचने के लिए सफल रहे हैं. प्रभात खबर सदैव अखबार विक्रेताओं के मान सम्मान का ख्याल रखता है.

अखबार विक्रेताओं ने कहा

अखबार विक्रेता संघ के अध्यक्ष छोटेलाल ठाकुर ने कहा कि वे 1980 के दशक से अखबार बेच रहे हैं. लेकिन कोरोना काल में जो प्रयास प्रभात खबर ने किया वह काबिल ए तारीफ है. प्रभात खबर के इस नि:स्वार्थ सोच और जनहित की भावना का वे सम्मान करते हैं. लगभग चालीस वर्षों से अखबार वितरण के कार्य से जुड़े द्वारिका प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल के शुरूआती दिनों में कुछ दिक्क्तों का समाना करना पड़ा. कई लोगों ने अखबार बंद कर दिया था. लेकिन अब लोग समझ रहे हैं कि अखबार जनजागरूकता ला कर कोरोना से बचाता है. अमरेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रभात खबर और डिवाइन विजन संस्था की यह पहल काबिल ए तारीफ है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: