


नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा मेला व सुखाड़ घाट की सैरात बंदोबस्ती आगामी 21 मार्च को की जाएगी.इस संबंध में मुखिया मुन्नी मिश्रा ने कहा कि भ्रमरपुर मेला का सुरक्षित जमा राशि 4665 रूपया व सुखाड़ घाट का 25490 रूपया है. सूचना नगरपारा पुरब पंचायत के पंचायत भवन में चस्पा दिया गया है. पंचायत भवन में 21 मार्च को 12 बजे दिन में होगा. इसके लिए आवश्यक कागजात लाना आवश्यक होगा. मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार मौजूद रहेंगे.
