


गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार में बाजार के सैरात का बुधवार को अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में खुली बोली के माध्यम से फाइनल किया गया. तीन लोगों ने डाक की बोली में भाग लिया. पंकज कुमार ,मुकेश कुमार दास एवं वरुण कुमार शर्मा ने बोली में हिस्सा लिया. सबसे अधिक बोली वरुण कुमार शर्मा के द्वारा एक लाख आठ हजार चार सौ अस्सी रुपये लगाया गया. अतएव वरुण कुमार शर्मा को राजस्व वसूली हेतु हट दिया गया.इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी देखी गयी.
