


भागलपुर के सुलतानगंज अगुवानी पुल को लेकर एसडीओ धन्जय कुमार, डीएसपी गौरव कुमार ,सीओ शंभुशरण राय ने दल बल के साथ अगुवानी पुल निगम कार्यालय पहुचे। इस दौरान रैयत किसानों कि मुआवजा कि मांग को लेकर रैयत किसान के अध्यक्ष मो.मेराज के रैयत किसान के टिम के साथ एसडीओ धन्जय कुमार, डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ,सीओ शंभुशरण राय ने घंटों बंद कमरों मे संयुक्त बैठक किए।बैठक के बाद रैयत किसानों के द्वारा अगुवानी पुल कार्य मे बाधा हो रहे कार्य का स्थल निरक्षण किए।

निरक्षण के दौरान एसडीओ धन्जय कुमार ने मिडिया को बताया कि रैयत किसान मुआवजा कि मांग को लेकर पुल निगम के कार्यों मे बाधा होने पर रैयत किसानों से वार्तालाप किए गए हैं।जिसमें रैयत किसानों मे आपसी बातचीत मे सहमति जताते हुए बताया कि एलओ कोर्ट मे 10 जनवरी से सुनवाई कि कार्य शुरू हो जाएगी।साथ ही पुल निगम के कार्यों मे बाधा नहीं देने कि बातचीत पर सहमति हो गई हैं।वहीं डीएसपी डॉ।गौरव कुमार ने भी मिडिया को बताया कि 10 तारीख तक एल ओ कोर्ट मे सुनवाई शुरु हो जाएगी।इसके लिए सरकारी सहायता मे मदत के लिए सहयोग देने कि बातचीत पर सहमति हो गई हैं।
