5
(1)

भागलपुर में कुछ दिन पहले सुल्तानगंज अगवानी पुल ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर जलसमाधि ले लिया था इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी काफी तेज हो गई थी, 1750 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुल को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाने का जिम्मा लिया था, वह पूर्णरुपेन ध्वस्त हो गया, गौरतलब हो कि जब पुल जलसमाधि ले रहा था उससे 5 घंटे पहले ही कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मी फरार हो गए थे, बता दें कि पूरे भारतवर्ष में एसपी सिंगला कंपनी अभी भी कई पुल बना रही है जिसमें बिहार में दो उत्तर प्रदेश में एक गुजरात में एक पंजाब में एक और हरियाणा में एक पुल बना है जिसका टेंडर एसपी सिंगला कंपनी को दिया गया है, इसको लेकर आज भारत सरकार ने ठोस निर्णय लिए है और आज 21 जून को एक पत्र जारी भी किया है जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के बनने वाले सभी पुलों की जांच होगी।

वही भागलपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछली बार जब मैं प्रयागराज गया तो देखा वहां भी एक पुल बन रहा है मैंने इस पर योगीजी से बात कही थी कि यह एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी ऐसी कंपनी है जिसका बनाया हुआ पुल उड़ता है ढहता है और बहता भी है क्योंकि पुल की जो गुणवत्तापूर्ण कार्य होनी चाहिए वह यह कंपनी नहीं करती है, भागलपुर के सुल्तानगंज अगवानी पुल हादसे के बाद भारत सरकार एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी को भारत में जितने भी पुल उनके द्वारा बन रहे हैं सब पर जांच बैठा दी गई है इसमें 6 पुल की जांच होनी है जिसमें बिहार में दो उत्तर प्रदेश में एक गुजरात में.

एक पंजाब में एक और हरियाणा में एक पुल है जिसमें विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल और जेपी सेतु जो महात्मा गांधी सेतु तहरी पीसी मोड़ के पास बनना है दोनों पुल बिहार में बन रहे हैं वहीं उन्होंने कहा जब एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी पुल बनाती है तो वह पुल उड़ जाता है ढह जाता है और बह जाता है, मेरी मांग है कि विक्रमशिला सेतु पुल के समानांतर बनने वाले फूल रिसाइन किया जाए फिर से टेंडर किया जाए क्योंकि भागलपुर में घटना हो गई है लोगों को इसके बनाए पुल पर चलने में भी डर लगता है, इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाए और दूसरे कंपनी को काम दिया जाए मैं नितिन गडकरी से भी मिलकर इस बात की चर्चा करूंगा और रिसाइन करने और एसपी सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की भी बात कहूंगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: