भागलपुर के सूलतानगंज विडिओ, सीओ, आत्मा निर्देशक,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सहित वैज्ञानिक के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर रबी फसल प्रशिक्षण का हुआ उदघाटन|,
भागलपुर सुलतानगंज के प्रखण्ड सभागार में कृषि विभाग के द्वारा प्रखण्ड स्तरीय रबी प्रशिक्षण सह उत्पादन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम का उदघाटन आत्मा निर्देशक प्रभात कुमार, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, अंचल अधिकारी शंभु शरण राय, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अजय मणि, कृषि वैज्ञानिक डाॅ.अरसद, डाॅ. अमित प्रधान, किसान सुचना सलाहकार समिति के अध्यक्ष विभूती कुमार सिंह, कृषि समर्थक राकेश कुमार, बिहारी प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया|
कार्यक्रम के दौरान सभी उदघाटन कर्ता को बुके देकर सम्मानित किया गया|मंच संचालन कृषि समन्वयक अनुपम कुमार ने कि|कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के कृषि वैज्ञानिक डाॅ.अरसद, डॉ.अमित प्रधान ने सभी किसानों एंव पंचायत के जन प्रतिनिधि को रबी फसल उत्पादन के बारे में विस्तार से बताते हुये प्रशिक्षण दिया|जिससे किसान खेतों में रबी फसल अधिक उत्पादन कर सके|
इस दौरान सभी उदघाटन कर्ता ने भी कृषि वैज्ञानिक के निर्देश चलते हुये खेतों में रबी फसल लगाये| जिससे अधिक फसल उत्पादन कर अधिक मुनाफा की कमाई करें| इस दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधि भीरखुर्द मुखिया चंदन कुमार ,सरपंच उदित नारायण मंडल, धांधीबेलारी, सरपंच सुजाता देवी, नयागांव सरपंच वरुण कुमार, असियाचक सरपंच प्रमोद यादव, करहरिया सरपंच महेंद्र शर्मा सहित इत्यादि किसान एंव कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद थे|