अमृत भारत योजना के तहत होगा स्टेशन परिसर व आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण
भागलपुर सुलतानगंज के रेलवे स्टेशन के प्राईवेट बस स्टैंड में अतिक्रमण किए हुए दुकानों पर रेल प्रशासन का घंटों बुलडोजर चला ,इस दौरान सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के प्राईवेट बस स्टैंड में रेलवे विभाग के कई अधिकारी, आरपीएफ जवान, जीआरपी जवान, पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी एंव, स्टेशन मास्टर दिपक कुमार, मजिस्ट्रेट, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, अंचला अधिकारी रवि कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के निगरानी में रेल प्रशासन के द्वारा प्राईवेट बस स्टैंड में सैकड़ों दुकानों को बुलडोजर चलाते हुए ध्वस्त कर दिया गया है|
गौरतलब हो कि सुलतानगंज रेलवे प्राईवेट बस स्टैंड में कई वर्षों से रेल विभाग के द्वारा डाक के माध्यम से यह बस स्टैंड चलाया जाता था| हालांकि उस जगहों पर सैकड़ों दुकानें होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं तो होती थी लेकिन जहां तक सौंदर्यीकरण की बात है उसके लिए रेलवे को जगह चाहिए इसको लेकर आज यह कदम उठाया गया है । | अब रेलवे के द्वारा भारत सरकार के निर्देश पर भारत अमृत योजना के अन्तर्गत मालदा डीवीजन के द्वारा सुलतानगंज स्टेशन परिसर सहित अन्य जगहों में सौंदर्य करण किया जाएगा| इस वजह से मालदा डीवीजन के डीआरएम के निर्देश पर सभी अतिक्रमण दुकाने को बुलडोजर के माध्यम से हटाया गया| जिससे अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन परिसर व स्टेशन परिसर के आसपास के क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण हो सके| इस दौरान रेलवे विभाग के सभी अधिकारी, स्थानीय पुलिस पदाधिकारी एंव तमाम दुकानदार मौजूद थे|