रेफरल अस्पताल कि बेहतर व्यवस्थाःडॉ.निलु
भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल मे सोमवार को कायाकल्प के चार सदस्यीय टीम पहुचे।इस दौरान कायाकल्प के चार सदस्यीय टीम मे डॉ.निलु कुमारी डीआरयू,डीटीओ, डॉ.सामन मनिष देव डीसीकियुए मुंगेर,डॉ.मनिष कुमार सदर हॉस्पिटल मैनेजर मुंगेर,डॉ.विकास कुमार,जिला योजना संयोजक मुंगेर, एंव भागलपुर के डीसीयूए के डॉ.प्रशांत कुमार ने रेफरल अस्पताल सुलतानगंज का औचक निरक्षण करते हुये सभी विभाग के ओटीपी एंव साफ सफाई को देखते हुये कायाकल्प के टीम मे डॉ.निलु कुमारी ने मिडिया को बताया कि कायाकल्प के चार सदस्यीय टीम पहुंची हैं।
यह रिपोर्ट एक जिला से दुसरे जिला भेजना होता है।उसी को लेकर रेफरल अस्पताल सुलतानगंज का जांच प्रताल किये गये। ।जो सबसे बेहतर व्यवस्था देखे गई।एम्बुलेंस कि व्यवस्था के सवाल पर कहा कि एम्बुलेंस कि व्यवस्था कि जांच कि जा रही हैं।एक नये एम्बुलेंस रेफरल अस्पताल मे दि गई। लाभार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी लाभार्थियों रेफरल अस्पताल पहुचकर लाभ लिये जा रहे हैं।गर्भवती महिलाओं जो आ रहे जो भी रेफरल अस्पताल पहुचकर लाभ लिये जा रहे।
रेफरल अस्पताल के भवन को लेकर कहा कि नये भवन कि आवश्यकता हैं।इसकी रिपोर्ट पटना भेजी जाएगी।इस दौरान रेफरल अस्पताल प्रभारी अतुल प्रकाश ने भी बताया कि कायाकल्प के चार सदस्यीय टीम के द्वारा जांच प्रताल किये गये।जो सभी कायाकल्प के टीम ने रेफरल अस्पताल कि बेहतर व्यवस्था कि बात कही गई जो कमी हैं।उसे जल्द दुर कर लिये जाएगें।इस दौरान रेफरल अस्पताल मैनेजर चंदन कुमार,दिब्य प्रभा,प्रेयलता,जेएनम उषा जी,डॉ.सर्वोतम कुमार,सहित इत्यादि स्वास्थ्य कर्मचारी मौजुद थे।