भागलपुर/निभाष मोदी
कांवरियों को मिलेगी समुचित व्यवस्था :एडीआरएम
भागलपुर ।सुल्तानगंज में इस बार आयोजित विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में रेल मार्ग से आने वाले कांवरियों को स्टेशन परिसर सहित ट्रेनों में मूलभूत सुविधाएं एवं मुक्कमल सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने रेलवे की ओर से पूर्व की भांति इस बार भी पूरी तत्परता से मुक्कमल तैयारी की गई है।जिसका स्थलीय निरीक्षण करने मालदा डिविजन के एडीआरएम सुजीत कुमार सुलतानगंज स्टेशन पहुचकर स्थल निरक्षण कर जायजा लिये।
इस दौरान एडीआरएम सुजीत कुमार ने मिडिया को बताया कि वर्ष 2019 में जिस तरह की व्यवस्था रेलवे द्वारा की गई थी,उसी अनुरुप इस बार भी कार्य किए गए हैं। सम्पूर्ण स्टेशन परिसर में 40 सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ आरपीएफ जीआरपीएफ की अतिरिक्त सुरक्षा बलों को लगाया गया है। अस्थाई स्वास्थ्य सुविधा से लेकर बिजली, पानी, शौचालय आदि की मुक्कमल व्यवस्था की गई है। इस बार कांवरियों को रेलवे की ओर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।इस दौरान रेलवे स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार सिंह सहित आरपीएफ व जीआरपीएफ के पदाधिकारी मौजुद थे।