सुल्तानगंज पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान एक व्यक्ति के पास से दो राइफल एवं नगद राशि के साथ किया गिरफ्तार
भागलपुर: सुल्तानगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब उन्होंने कुख्यात अपराधकर्मी कनबुच्चा यादव के गिरोह के सदस्य लखन यादव को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी रात्रि गश्ती के दौरान की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में गश्ती दल को तैनात किया गया था। पुलिस ने नई सीढ़ीघाट स्थित लखनद यादव के घर पर छापेमारी की, जहां से दो रेगुलर राइफल, एक सेट चितकबरा वर्दी, तीन मोबाइल और नगद ₹2,00,200/- बरामद हुए। पुलिस ने लखन यादव को गिरफ्तार कर लिया, जो पहले भी हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि बरामद की गई राइफलों में से एक लूटी हुई राइफल है, जिसका उपयोग पहले एक व्यक्ति की हत्या और दूसरे को घायल करने में किया गया था।
सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 600/24 के तहत आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में छापेमारी दल में थाना प्रभारी प्रिय रंजन, प्रमोद कुमार, शक्ति पासवान, संजय कुमार मंडल, प्रणव प्रकाश ठाकुर, सागर और अक्षय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की सराहना की है।
इस सफलता से पुलिस ने यह साबित कर दिया कि वे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं और इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।