निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी पुल मे शनिवार को देररात तेज आंधी एंव बारिश से दुर्घटना ग्रस्त होने पर 36 स्लैब का इस्टेचर गिरने पर सोमवार को देरशाम भागलपुर विधानसभा के कोंग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने स्थल निरक्षण करने पहुचने पर प्रखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किये। इस दौरान विधायक अजीत शर्मा ने मिडिया को बताया कि आगुवानी पुल का 36 इस्टेचर गिरना दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अभी ही पुल का इस्टेचर गिरने से भ्रष्टाचार कि पोल खुल रही हैं।इसके लिए मुख्यमंत्री नितिश कुमार को उच्य स्तरीय जांच करने कि मांग किये ।जो दोषी हैं उस पर कडी कार्यवाही होनी चाहिए ।
अगर पुल. बन जाता तब पुल गिरता तो क्या हाल होता ।इस लिए उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कडी कार्यवाही हो।साथ ही प्रखंड अध्यक्ष विनय शर्मा ने भी कहा कि विधायक अजीत शर्मा द्वारा कही गई बातों को सहमत करते हुए कहा कि उच्य स्तरीय जांच होनी चाहिए दोषियों पर कडी कार्यवाही होनी चाहिए।जांच टिम आने कि बात 24 घंटा के अंदर कही गई थी लेकिन अबतक जांच टीम नही पहुची हैं ।इस दौरान कोंग्रेस नेता संजय जैन,शियाराम शर्मा, बासुदेव रामुका,सीकेन्दर पासवान,लखन लाल मंडल,दिनकर मंडल,पंकज केसरी, सुबोध.सिंह सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद.थे।