पुल का इस्टेचर गिरने पर विधायक, सीओ,विडिओ, प्रभार थाना, प्रभारी दल बल के साथ पहुचकर किया स्थल निरक्षण
रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर।
एंकर…भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी पुल निर्माण कार्य में देररात तेज आंधी बारिश होने पर पुल का इस्टेचर गिर जाने से बाल बाल बचे लोग।घटना कि जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल,सीओ शंभुशरण राय,विडियों मनोज कुमार मुर्मु, अगुवानी पुल निर्माण कार्य मे देररात तैज आंधी व बारिश से गिरने पर स्थल निरक्षण करते हुए अगुवानी पुल कि गुणवत्ता कि जानकारी लिए। वहीं विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने मिडिया को बताया कि अगुवानी पुल निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पुर्ण कार्य नहीं होने पर पुल का एक्टेचर गिर गया हैं।पहले भी अगुवानी पुल का निरक्षण किये थे।जो बालु मे मिट्टी योग से पुल का निर्माण कराया जा रहा था।पुल निर्माण कार्य करा रहे अधिकारियों को बालु से मिट्टी हटा कर गुणवत्ता पुर्ण कार्य कराने कि बात कही गई थी।पुल निर्माण कार्य करा रहे अधिकारियों द्वारा बात नहीं मान्ने पर बालु मे मिट्टी योग कराने पर पुल का इस्टेचर गिर गया।इसके लिए उच्च अधिकारियों से जांच कराने कि बात कही गई हैं।इसके लिए सुचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जिला पदाधिकारी को दे दि गई हैं।सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने भी कहा कि अगुवानी पुल का इस्टेचर गिरने पर बांका सांसद गिरधारी यादव को सुचना दे दि गई हैं ।उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि पुल कि जांच कि जाएगी ।जबतक गुणवत्ता पुर्ण पुल नहीं होगा तबतक पुल निर्माण कार्य बाधित रहेंगे।इसकी जांच अधिकारियों से कराये जाएगे।इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता नवीन कुमार बन्नी विकास कुमार कर्ण, रूबी देवी, मोहम्मद नाहेद, सन्नी चौधरी सहित तमाम एनडीए कार्यकर्ता मौजुद थे।।