भागलपुर : सुल्तानगंज स्टेशन और महेशी स्टेशन के बीच चतुर्थ वर्गीय रेलवे कर्मचारी मोहम्मद असलम की रेलवे ट्रैक पर काम करते हुए मृत्यु हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोहम्मद असलम कल देर रात सुल्तानगंज और महेशी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे।
इसी बीच एक सवारी ट्रेन वहां पर आकर रुकी और ट्रेन की जांच के दौरान बोगी का एक लोहे का सामान मोहम्मद असलम के सिर पर गिर पड़ा, जिससे वे वहीं घायल हो गए।
उनके सहकर्मियों ने उन्हें घायल अवस्था में भागलपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मोहम्मद असलम के बहनोई मोहम्मद मेराज ने बताया कि असलम कई वर्षों से रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पद पर नियुक्त थे और कल देर रात उनकी रात्रि ड्यूटी थी। मेराज ने यह भी कहा कि अब परिवार के किसी भी सदस्य को यदि अनुकंपा पर नौकरी मिलती है तो वे रेलवे ट्रैक पर काम नहीं करेंगे बल्कि रेलवे के वर्कशॉप के अंदर काम करेंगे, क्योंकि जब रेलवे कर्मचारियों के साथ इतनी बड़ी हादसा होती है तो विभाग किसी भी तरह की मदद नहीं करता है।