


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित अपर रोड में सिलाई मेटेरियल की दुकान से हजारों रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने दुकान का ताला तोड़कर नगद 20 हजार रुपये चुरा लिए।
दुकानदार नरेश मंडल के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि रात के समय अपराधियों ने दुकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर गल्ले में रखे नगद रुपये चुरा लिए। घटना की जानकारी बुधवार सुबह दुकान खोलने पर हुई, जब दरवाजा टूटा हुआ पाया गया।

चोरी की सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है।
स्थानीय व्यवसायियों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। घटना से व्यवसायियों में भय का माहौल है।

