


कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पुर्ण रामनवमी पर्व हुआ सम्पन्न
भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में रामनवमी के शुभ अवसर पर ध्वागली स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य हनुमान मंदिरों और चैती दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने सुबह से ही हनुमान मंदिर में पहुंचकर ध्वजारोहण किया और पूजा-पाठ कर जीवन में सुख-शांति की कामनाएं कीं। इसके अलावा चौंक बाजार स्थित दुर्गा मंदिर समेत अन्य दुर्गा मंदिरों में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की और देश में सुख-शांति की कामनाएं कीं।

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल और विडिओ संजीव कुमार के नेतृत्व में सभी हनुमान और दुर्गा मंदिरों में सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। साथ ही पेट्रोलिंग गश्त भी की जा रही थी, ताकि पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके।
राजद विधायक प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी ने भी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए सुख-शांति की कामना की। इस अवसर पर इत्यादि हनुमान मंदिर के सदस्य और चैती दुर्गा मंदिर के सदस्य भी उपस्थित थे।
