


भागलपुर सुल्तानगंज में बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ शाखा सुल्तानगंज का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें प्रखंड की सेविका एवं सहायिकाओं की बैठक रामेश्वरम रेस्ट हाउस में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष सुभद्रा कुमारी ने की। वह पर्यवेक्षक के रूप में भी मौजूद रहीं।
चुनाव में सर्वसम्मति से उषा कुमारी को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया, जबकि कल्पना कुमारी उपाध्यक्ष, सुधा कुमारी सचिव, गीता कुमारी उपसचिव और चंदा कुमारी कोषाध्यक्ष बनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में सेविका और सहायिका उपस्थित रहीं।
