


भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 स्थित पेट्रोल पंप के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे, खंती और कुदाल से हमला किया।
घटना के दौरान एक पक्ष के दो सगे भाई, जितेन्द्र और अजीत, पिता सुभाष चंद्र कुशवाहा घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से चाचा दीपक और भतीजा सुमन भी चोटिल हुए।

घायलों को तत्काल सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
इस घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सुल्तानगंज थाना में आवेदन दिया है। पुलिस फिलहाल दिए गए आवेदन पर मामले की छानबीन कर रही है।
