निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर सुलतानगंज के अशौका गार्डन मे जन संसद के बैनर तले जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार ने प्रेस कोंफ्रेंस कर बताया कि अजगैबीनाथ गंगा घाट मे लगातार डुबने कि घटना घट रही हैं।इसके लिए जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अजगैबीनाथ. गंगा घाट मे सुबह चार बजे से प्रतिदिन. एसडीआरएफ टीम कि नियुक्ति किया जाए।गंगा घाट मे जाली सहित बेरिकेडिंग एंव गंगा रक्षक दल.कि नियुक्ति किया जाए
।जिससे गंगा मे डुबने कि घटना कम हो सके।साथ ही आगुवानी पुल कि गुणवत्ता के सवाल पर.कहा कि अगुवानी पुल निर्माण कार्य मे गुणवत्ता मे संदेह लग रहा हैं।इसके लिए दक्षिणी क्षेत्र से उत्तरी क्षेत्र तक तकनीक जांच हो और मेट्रेलियल कि जांच होनी चाहिए और इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए ।जिससे अगुवानी पुल.दुर्घटना होने.से.बच सके। वहीं जन संसद.के सदस्य सह वार्ड पार्षद मो.ईजराईल ने कहा कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ.उषा देवी का ओडियो वाइरल कि खबर से शहर के जनताओ का ईलाज सही से नहीं हो पा रहा हैं।इसके लिए जिला प्रशासन से ओडियो कि उचित जांच कि कार्यवाही कि मांग किये
।साथ ही कहा कि रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ.उषा देवी एंव पुर्व रेफरल अस्पताल प्रभारी कुंदन भाई पटेल.दोनों के प्रभारी बनने कि होर मे राजनीतिक हो रही हैं।इसके लिए नये रेफरल अस्पताल प्रभारी बनाने कि मांग किये।जिससे शहर एंव प्रखंड के तमाम जनताओ का ईलाज सही समय पर हो सके।इस दौरान जन संसद के कार्यकर्ता अफरोज आलम,नीरज कुमार,विभूति यादव सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद थे।