


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रा टाकिज रोड के समीप वार्ड संख्या एक निवासी रवि शंकर राजहंस उर्फ डब्लू राजहंस के घर में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
घटना के संबंध में रवि शंकर राजहंस ने बताया कि वे टाटा शहर में अपनी लड़की की शादी के सिलसिले में गए हुए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। जब वे तड़के करीब तीन बजे लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है।

रवि शंकर राजहंस के अनुसार, चोरों ने घर से 10 लाख 40 हजार रुपये नकद, सात भर सोना, चार सौ ग्राम चांदी समेत अन्य बहुमूल्य सामान चोरी कर लिया। कुल मिलाकर लगभग 25 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई है।

इस घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है, क्योंकि चोरी हुए रुपये और गहने बेटी की शादी के लिए रखे गए थे। घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
