

भागलपुर, सुल्तानगंज: नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर दस दिनों से हड़ताल पर थे। बुधवार की सुबह, सभी सफाई कर्मी एकजुट होकर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू के आवास पर पहुंचे और अपनी मांगें प्रस्तुत कीं। सफाई कर्मियों ने बताया कि कल्पतरु एजेंसी के माध्यम से काम करने पर उन्हें चार माह का वेतन नहीं मिला है, और अब वे कल्पतरु एजेंसी के साथ काम करने को तैयार नहीं हैं।

सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय द्वारा सफाई कार्य कराने पर ही काम करने की इच्छा जताई। इस पर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने नगर परिषद के द्वारा सफाई कार्य कराने की बात कही, जिसके बाद सभी सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया।
नगर सभापति ने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युजय कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि अगर कल्पतरु एजेंसी पांच तारीख तक सफाई कार्य नहीं करती है, तो नगर परिषद सुल्तानगंज सफाई कार्य कराएगी।

साथ ही, नए एजेंसी की नियुक्ति तक सफाई कार्य नगर परिषद द्वारा ही किया जाएगा। सफाई कर्मियों ने इस आश्वासन पर हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया, और कल तक हड़ताल समाप्त करने की संभावना जताई जा रही है।